गाजियाबाद: फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, तीन मंजिला मकान को लपटों ने लिया चपेट में
#GhaziabadFire #FurnitureShopFire
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के जवाहर पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी फर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि साइबर फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। ऊपर की मंजिलों पर रहने वाले लोग समय रहते भागकर जान बचाने में कामयाब रहे।