गाजियाबाद: फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, तीन मंजिला मकान को लपटों ने लिया चपेट में
<nis:link nis:type=tag nis:id=GhaziabadFire nis:value=GhaziabadFire nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=FurnitureShopFire nis:value=FurnitureShopFire nis:enabled=true nis:link/>
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के जवाहर पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी फर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि साइबर फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। ऊपर की मंजिलों पर रहने वाले लोग समय रहते भागकर जान बचाने में कामयाब रहे।