मांझी: शनिचरा बाजार में भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन
Manjhi, Saran | Nov 9, 2025 मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचरा बाजार में शनिवार की रात पूजा समिति द्वारा भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करीब 9:30 बजे विधिवत पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देवी जागरण कलाकार सजल कुमार ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्ति में बना दिया।