महाराजगंज: शिवगढ़ क्षेत्र में तीन लोग सर्प दंश का शिकार हुए, अस्पताल में किया गया इलाज
14 सितंबर रविवार रात्रि मे एवं 15 सितंबर सोमवार दोपहर 3:00 बजे तक थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव मे सर्प दंश के तीन मामले सामने आए है। सभी का इलाज शिवगढ़ सीएचसी मे किया गया है। पहले मामले मे महिला खेत से वापस घर आ रही थी। तथा दूसरे मामले मे एक महिला अपने जानवरों को चार देने के लिए जा रही थी। और तीसरे मामले मे युवती गृह कार्य के दौरान सर्प ने डस लिया।