जेवरा खिनहा में विधायक चैन सिंह ने दी सौगात पेट्रोल पंप शुरू होने से ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत, किसानों में खुशी की लहर एक जनवरी गुरूवार को दोपहर दो बजे ग्राम जेवरा खिनहा में पेट्रोल पंप का शुभारंभ निवास विधायक चैनसिंह बरकड़े द्वारा किया गया। बताया गया कि क्षेत्र के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए विधायक चैन सिंह के द्वारा बबलिया के समीप