बरबीघा: खांडपर मोहल्ले से 85 वर्षीय वृद्धा लापता, परिजन परेशान
शेखपुरा जिले के खांडपर मोहल्ले से जदयू नेता स्व. अरुण कुमार की 85 वर्षीय माता कुसुम देवी मंगलवार सुबह 10 बजे से लापता हैं। वह पीली साड़ी पहनकर घर से निकली थीं और उसके बाद वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उन्हें सभी संभावित स्थानों पर खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजन बेहद चिंतित हैं और आमजन से अपील की गई है।