नवलगढ़: किसान छात्रावास में पूर्व विधायक व किसान नेता नवरंग सिंह जाखड़ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ
किसान छात्रावास नवलगढ़ के संस्थापक सदस्य व नवलगढ़ से दो बार विधायक रहे वरिष्ठ किसान नेता नवरंग सिंह जाखड़ का 92 वर्ष की आयु में 19 सितंबर को निधन हो गया था । उनका अंतिम संस्कार 20 सितंबर को पैतृक गांव धमोरा में किया गया। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और योगदान को देखते हुए अलग-अलग संगठनों द्वारा लगातार श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।