फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बिंदकी खजूहा मार्ग में पारादान मोड़ के समीप मंगलवार व बुधवार की मध्य रात को चुन्नू उर्फ सुभाष के किराना की दुकान में चोरी करने वाले अभियुक्त अमन निवासी हरी खेड़ा कोतवाली बिंदकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 28515 रुपए नगद व बाइक बरामद हुई। रविवार को दिन में करीब 3 बजे न्यायालय भेज दिया गया।