कुर्सेला: कुर्सेला में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ शुभारंभ
सूर्य उपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार को नहाय खाय के साथ ही शुरू हो गया। वहीं शनिवार की सुबह लगभग 06 बजे से ही कुरसेला के गंगा व कोसी संगम तट में छठवर्तियो की गंगा स्नान को लेकर भाडी़ भीङ देखी गई। साथ ही कुर्सेला बाजार - हाटों में कद्दू की खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।