थानेसर: SP नीतीश अग्रवाल ने गांव झांसा में 60 CCTV कैमरों का किया शुभारम्भ, थाना झांसा का किया निरक्षण
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने आज बुधवार को ग्राम पंचायत झांसा के सहयोग से लगाए गए करीब 60 सीसीटीवी कैमरों का शुभारम्भ किया। और थाना झांसा का निरक्षण भी किया है। और थानां झांसा के एरिया के सरपंचों के साथ की मीटिंग भी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा सकती है।