शेरगढ़: शेरगढ़ पुलिस और डीएसटी ने वांटेड बदमाश को किया गिरफ्तार, 4 साल से ओडिशा, गुजरात सहित कई राज्यों में ठिकाने बदलकर छिपा था
जिला स्पेशल टीम व शेरगढ थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिला स्तरीय टॉप–10 में शामिल और एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 4 साल से फरार चल रहे 10,000 रूपये के इनामी अपराधी घेवरराम देवासी को दस्तियाब किया है।जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया।