खड्डा: नेबुआ रायगंज में पराली की चिंगारी से तीन एकड़ गन्ना फसल जलकर राख, पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों संग मिलकर बुझाई आग
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ रायगंज गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पास के खेत में पराली जलाने से उठी चिंगारी हवा के तेज झोंकों के साथ पास के गन्ने के खेत में जा पहुंची — देखते ही देखते आग ने 3 एकड़ में खड़ी फसल को राख में बदल दिया। मौके पर पहुंचे पीआरबी कांस्टेबल भीमसेन,चालक ओस कुमार पटेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुझाया