नीम का थाना: राजस्थान सरकार चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है
राजस्थान सरकार कर रही है चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य | नीमकाथाना जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर 3 बजे लगी ऑटो एकॉस्टिक एमिशन अत्याधुनिक मशीन।एसएनसीयू कक्ष में लगभग 4.5 लाख रुपए की लागत से की गई मशीन स्थापित।पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने मशीन का विधिवत रूप से किया शुभारंभ।अब जन्म के तुरंत बाद हो सकेगी नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच|