कांटी में मंगलवार की देर रात्रि आग लगने से सात घर जलकर राख हो गया। आग से 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान का अनुमान जताया गया है ।स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल ने आग पर काबू पाया। अग्निपिरित को विधायक अजीत कुमार ने मदद दी। जिसमें कंबल और ₹12000 का चेक शामिल है। वही बुधवार दिन के 2:00 बजे विधायक पिरित से मुलाकात की।