शुजालपुर: शुजालपुर में केले से भरा ट्रक पलटा, सीसीटीवी में कैद, युवती दबी, आई चोट
शुजालपुर के अकोदिया नाका पर सोमवार सुबह केले से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। इस हादसे में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक कॉलेज छात्रा ट्रक के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब ट्रक शुजालपुर मंडी से अकोदिया की ओर जा रहा था। एमपीईबी ग्रिड के बाद एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण ट्रक बेकाबू।