ललितपुर: ललितपुर में चोरी के आभूषण खरीदने वाले आरोपी सर्राफा व्यापारी के यहां मध्य प्रदेश पुलिस पहुंची, पूछताछ शुरू
मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया था।जहां एक चोर ने पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने चोरी किए गए सोने चांदी की जेवरात ललितपुर के एक सर्राफा व्यापारी को बेचे थे। उक्त मामले में मप्र पुलिस सदर कोतवाली पुलिस के साथ सर्राफा व्यापारी से पूछताछ कर रही है।