बैकुंठपुर: बैकुण्ठपुर में सीढ़ी से गिरकर युवक का पैर टूटा
सीढ़ी से गिरकर युवक का पैर टूटा बैकुण्ठपुर एक व्यक्ति सीढ़ी में चढ़कर ऊपर जा रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से पैर टूट गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 11 मार्च को गढ़ेलपारा निवासी बंश कुमार पिता जगत पाल उम्र 35 वर्ष अपने घर के छत पर चढ रहा था इसी दौरान संतुलन बिगड़ने नीचे गिर गया।