रोड रोलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई मौत घटना महागामा थाना क्षेत्र के महागामा- एकचारी मुख मार्ग स्थित शीतल पानी टंकी के समीप की बताई जाती है। घटना सुबह 8 बजे की है। मृतक की पहचान शीतल गांव निवासी मोहम्मद इसराइल 55 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक साइकिल पर सवार होकर नया नगर चाय पीने जा रहा था। इसी दौरान घटना हुई।