रावतसर: रावतसर में महिला से मारपीट व गाली-गलौज के आरोप में दो जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज
महिला से मारपीट के आरोप में 2 जनों पर मामला दर्ज हुआ है पुलिस से शुक्रवार मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाने में जरिए इस्तगासा महिला पार्वती निवासी वार्ड नं 27 मोहनलाल व गोविंद निवासी टिब्बा जिला हिसार हरियाणा पर रंजिश वंश एक राय होकर उससे व उसके परिवार के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते केस दर्ज करवाया है पुलिस ने संबंधित धारा में केस कियादर्ज