रास्ते से निकलने के विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। फरियादी गया प्रसाद विश्वकर्मा पिता महादेव उम्र 70 वर्ष निवासी तमरा दुआरी थाना गुड़ जो टेंट का व्यवसाय करते हैं। घायल के नाती ने बताया अनुसार गांव में ही यज्ञसेन वर्मा के यहां बरसी के कार्यक्रम में कुर्सी पहुंचाकर गया प्रसाद लौट रहे थे। इसी दौरान इनका विवाद रास्ते से निकलने को लेकर विनोद से हो गया।