मारकुंडी गुरमा पोस्टआफिस में तीन खाताधारकों के पैसों का हुआ हेरफेर,पीड़ित खाताधारक ने शनिवार दोपहर 12 बजे शिकायती पत्र लिखा है। इसके बाद पोस्ट आफिस इसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है,प्रभारी बड़े बाबू ने 3 खाता धारकों के खाते के पैसे का हेराफेरी कर दिया,इस सम्बंध में मिर्जापुर डाक अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।