गौनहा: गौनाहा: दोन कैनाल के पास बेलसण्डी चौक पर सरपंच अमरजीत राम की दुकान में सेंधमारी, लाखों की चोरी
बेतिया के गौनाहा मे दोन कैनाल के समिप बेलसण्डी चौक स्थित वर्तमान सरपंच अमरजीत राम के दूकान से सेंध मारी कर लाखो की चोरी। गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलसण्डी पंचायत के वर्तमान सरपंच अमरजीत राम के दूकान मे किराना सामान के साथ साथ नगद राशि की भी चोरी की गयी l घटना को लेकर बताया जा रहा है की घटना रात्रि के करीब 11 बजे की है जब सबकोई गहरी नींद मे था।