जसरा ब्लॉक परिसर में आज सोमवार दोपहर 12:00 के आसपास भारतीय किसान यूनियन (किसान)एवं हरपाल गुट के द्वारा बीडीओ जसरा को विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से छुट्टा पशुओं से किसानों की फसल बचाई जाए। शबीडीओ जसरा ने किसानों से चार दिन का समय मांगा है।कहा कि ब्लॉक की टीम बनाकर प्रभावित गांवों में छुट्टा पशुओं को कंट्रोल किया जाएगा।