शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव लालपुर नयागांव इमलिया निवासी राजीव ने शुक्रवार शाम के 4:00 जानकारी दी कि उनके मामा रामसनेही पुत्र द्वारिका उम्र करीब 60 साल गुरुवार की शाम गेहूं की फसल की रखवाली करने खेत पर गए हुए थे. तो उनके खेत में आवारा गोवंश फसल चर रहे थे तभी उन्होंने उन्हें भागने की कोशिश की तभी एक सांड ने उन पर हमला कर दिया।