जगाधरी: प्रतापनगर में ठेका हटवाने की मांग, सरपंच बहादुरपुर ने बीडीपीओ को भेजा प्रस्ताव
कस्बा प्रतापनगर में मानक पूरे ना करने बारे ग्राम पंचायत बहादुरपुर की ओर से बीडीपीओ कार्यालय को एक शिकायत दी गई है,19सितम्बर शुक्रवार दोपहर 2बजे मिलीजानकारी से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रताप नगर द्वारा इस शिकायत को कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को भेज दिया गया है,शिकायत में बताया गया है,कि ग्राम पंचायत बहादुरपुर के रकबे में पल्लवी डायरी के पास एक शराब