शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी के संभावित चौपाल को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे चौपाल प्रस्तावित गांव नकही में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। कर्मचारियों द्वारा गांव को चमकाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में भी साफ-सफाई और रंग-रोगन कराया जा रहा है।