खरीक: नारायणपुर रेलवे: एडीआरएम ने समपार फाटक का किया निरीक्षण
कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को औचक निरीक्षण करने सोनपुर एडीआरएम सुमन कुमार, यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार सहित अन्य रेल अधिकारियों के साथ पहुंचे. एडीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने मधुरापुर स्थित पूर्वी समपार रेल फाटक जाकर गेट रजिस्टर में फाटक खोलने व बंद करने का समय, ट्रेन पासिंग टाइम, गैटमैन की ड्यूटी, फ्रिक्वेंसी लॉग...