मनिहारी: गंगा का जलस्तर बढ़ने से अंतिम संस्कार प्रभावित, परिजनों की बढ़ी मुश्किलें
मनिहारी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से मुक्तिधाम पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इससे सीमांचल क्षेत्र से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक शवदाह के लिए पहुंचने वाले परिजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि मनिहारी घाट पर नया मुक्ति धाम बनाया जा रहा है।जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी।