टोडाभीम कस्बे में आरएसएस के पदाधिकारी ने गौ सेवा गतिविधि कार्यक्रम के तहत घायल नंदी का कराया उपचार
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 23, 2025
गौ सेवा गतिविधि के तहत मंगलवार सायं 4 बजे टोडाभीम कस्बे में RSS के पदाधिकारियों ने बेसहारा नंदी का पशुपालन विभाग के चिकित्सको से उपचार करवाया है।नंदी के धारदार हथियार से किसी ने शरीर पर गहरा घाव कर घायल कर दिया था जिसे संघ के पदाधिकारी ने गौसेवा भाव से इलाज करवाया। पशुपालन विभाग ने अपील की है कि बेसहारा जानवरो के प्रति क्रूरता न बरतें, इन्हें दयाभाव से देखे