बेल्थरा रोड: 36 घंटे से अंधेरे में डूबा बेल्थरारोड, बारिश और विसर्जन जुलूस ने बिगाड़ा हाल, एक पोल टूटा
बेल्थरारोड में आसमान से बरसी आफ़त और विसर्जन जुलूस की रौनक ने मिलकर बिजली विभाग की पोल खोल दी है। लगातार 36 घंटे से क्षेत्रवासी अंधेरे में टकटकी लगाए बैठे हैं। नवरतनपुर के पास टूटा पोल, तो उभांव, पिपरौली और तेंदुहारी में गिरे पेड़ों ने केबल तोड़ दिए। विभागीय कर्मचारी दिन-रात जूझ रहे हैं, मगर शनिवार रात तक 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। लोग जनरेटर