आबू रोड: आबूरोड रोडवेज की लापरवाही से सुलभ शौचालय पर लगा ग्रहण,शौचालय नहीं होने से हर वर्ग के यात्री भटकने को मजबूर#jansmasya
आबूरोड रोडवेज की लापरवाही से सुलभ शौचालय पर ग्रहण लग गया है क्योंकि करीब 8 महीने बाद भी कार्य में देरी से बंद पड़े शौचालय से बुजुर्ग नन्हे बालक महिलाएं भटकने को मजबूर है और लंबे समय से बंद पड़े शौचालय से हर यात्रियों में रोष दिखाई दे रहा है जिससे यात्रियों को दूर शौचालय जाने के दौरान भी उनकी बस तक भी निकल जाती है