बलौदाबाज़ार: बलौदा बाजार जिले के बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई और मॉथ सर्वे 2025 सम्पन्न हुआ
समाचार *बारनवापारा अभयारण्य में बटर फ्लाई एंड मॉथ सर्वे 2025 सम्पन्न* *प्राकृतिक विविधता के अध्ययन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा* बलौदाबाजार, 9 नवम्बर 2025/ बारनवापारा अभ्यारण्य में तीन दिवसीय बटर फ्लाई एंड मॉथ सर्वे 2025 का आयोजन 6 से 8 नवम्बर तक किया गया। सर्वेक्षण में देश के विभिन्न राज्यों से आए कुल 42 प्रतिभागियों ने भा