के17 महीने से फरार हत्यारोपी को थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार फरीदाबाद: जुलाई 2024 में चौधरी भट्टा गांव डीग पर पीयूष (20) वासी रोशन कालोनी गांव असावटी की मारपीट कर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़ में पिता नहार सिंह की शिकायत पर हत्या की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने ब