गोगरी: महेशखूंट के पुरानी बाजार में सड़क गड्ढों में तब्दील, जलजमाव से भारी परेशानी
Gogri, Khagaria | Sep 17, 2025 गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखुट पुरानी बाजार की सड़क इन दिनों गड्ढे में तब्दील दिख रही है। जहां भारी बारिश के बीच गड्ढे में पानी का जलजमाव हो गया है। जिस कारण वहां रह रहे लोगों, दुकानदारों और बाजार आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। जब इस सड़क से कई गांवों का मुख्य रास्ता भी है। ऐसे में जलजमाव के कारण काफी काठियानयों का सामना करना पड़ रहा