त्योंदा: सतपाड़ा रोड पर दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल, त्यौदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
Tyonda, Vidisha | Nov 12, 2025 त्यौदा तहसील कार्यालय 12 किलोमीटर की दूरी पर सतपाड़ा रोड पर दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई जिसमें दो लोग घायल हुए बाइक सवार इकराम खान पिता रहीम खान एवं मुख्तार खान पिता सत्तार खान भोपाल निवासी जो अपनी बाइक से ग्राम जमीदार पिपरिया जा रहे थे रास्ते में 10:00 बजे के करीब सुबह बाइक आमने सामने से टकरा गई जिसमें इकराम खान का पेट टूट गया एवं मुख्तार खान के पैर में