जैसीनगर: बेमौसम बारिश से मक्का फसल में दोबारा अंकुरण, किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग
जैसीनगर तहसील क्षेत्र के तोड़ा तरफदार गांव में बे-मौसम बारिश से किसानों की मक्का फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में कटी पड़ी फसल बारिश से भीगने के कारण सूख नहीं पाई और दानों में दोबारा अंकुरण हो गया।किसान उदयजीत कुर्मी ने बताया कि लगभग 8 एकड़ में लगी मक्का फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। गांव के करीब 50 प्रतिशत किसानों को इसी तरह नुकसान पहुंचा है।