खुर्जा के मोहल्ला अहिरपाडा में माता घाट बगीची के पास एक बंद मकान में चोरी और आग लगाने के प्रयास का मामला सामने आया है, बताया गया कि बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर डीएपी खाद के कट्टे चोरी किए गए, इसके साथ ही अन्य सामान चोरी किए जाने की बात भी बताई गई है, चोरों द्वारा इसके बाद घर में रखे सामान में आग लगाने का प्रयास किया गया, जानकारी रविवार दोपहर लगभग12:00 बजे