टिब्बी तहसील के गांव राठीखेड़ा के चक पांच जेआरके में प्रस्तावित एथेनॉल प्लांट के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की महापंचायत बुधवार, 17 दिसम्बर को जंक्शन धानमंडी में होगी। महापंचायत में बड़ी तादाद में किसानों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत,राजाराम मील, गुरनाम सिंह चडूनी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।