सुंदर नगर: रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने बालिका आश्रम में धूमधाम से मनाई प्री-दीवाली, बांटी मिठाई और नाटी डाली
रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी बालिका देखभाल आश्रम, सिहारल में प्री-दीवाली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई। क्लब के सदस्यों ने आश्रम की बालिकाओं के साथ फुलझड़ियाँ, पटाखे जलाए, नाच-गाने का कार्यक्रम किया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी के इस पर्व को साझा किया।क्लब के संस्थापक तिलक नायक ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि बालिकाओं को मिठाई दी है