मगरलोड में फिर से मोमोज बिकने लगा है ग्रामीणों ने चिंता जताई है साथ ही संबंधित विभाग से जांच की मांग की है ज्ञात हो कि पिछले दिनों मगरलोड इलाके में मोमोज खाने से अलग अलग गांव के करीब 50 से अधिक लोग बीमार हुए थे हालांकि उसके बाद फिर इलाज के पश्चात स्थिति सामान्य हो गई थी किंतु अब पुनः मगरलोड क्षेत्र से यह खबर आ रही कि फिर से इलाके में मोमोज बिक रहा है