विजयपुर: विजयपुर पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़ा, ताश की गड्डी व नकदी बरामद
थाना विजयपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार सोमवार 15 सितंबर को दोपहर लगभग 2:50 बजे गोहटा रोड विजयपुर स्थित दर्शन राठौर के गेत पर दबिश दी गई। यहां हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मनीष खटीक पुत्र हरी खटीक उम्र 35 वर्ष निवासी गोहटा रोड विजयपुर, दर्शन पुत्र पोथीलाल राठौर उम्र 52 वर्ष निवासी शिवपुर