घोड़ासहन: कुंडवा चैनपुर स्टेशन के विकास को लेकर स्थानीय प्रबुद्ध जनों की हुई बैठक, मांगे नहीं जाने पर धरना देने का लिया गया निर्णय
अनुमंडल के ढाका प्रखंड क्षेत्र के कुंडवा चैनपुर स्टेशन के विकास को लेकर रेलवे परामर्शदात्री समिति व स्थानीय प्रबुद्ध जनों की एक बैठक स्थानीय मुन्नी लाल साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में चर्चा की गई कि यह स्टेशन काफी पुराना होने के बाद भी यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर आभाव है। इस स्टेशन को सुविधा सम्पन्न बनाने की मांग की गई।