गाज़ियाबाद: 18 मुकदमे वाले आरोपी को साथी संग गिरफ्तार, छीना-झपटी की वारदातों को देते थे अंजाम, वेव सिटी पुलिस ने की कार्रवाई
वेव सिटी थाना पुलिस ने 24 वर्षीय बदमाश बादल को उसके साथी क्रिश के साथ गिरफ्तार किया है। बादल पर 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में लूट और छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम देता था। हाल ही में मानसरोवर पार्क के पास एक महिला से चेन छीनने की घटना में बादल और क्रिश शामिल थे और वारदात के बाद वे फरार हो गए थे।