धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवाडीह बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरिया ख़ोरीमहुआ मुख्य मार्ग स्थित रेलवे (ओवरब्रिज के समीप) धनवार निवासी प्रवीण कुमार अपने भतीजे उत्तम कुमार के साथ होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या JH11AV3853 से मामा अहरी जा रहे थे।