राठी खेड़ा गांव में इथेनॉल फैक्ट्री निर्माण के विरोध में किसानों ने बुधवार को जंक्शन की धान मंडी में महापंचायत की। महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे और हनुमानगढ़ जंक्शन में 1400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए। जिसमें बीकानेर संभाग के चारों जिलों से और पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।