गोराडीह: गोराडीह पुलिस ने चार पहिया वाहन से 87.575 लीटर विदेशी शराब की जब्त
गोराडीह थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की अलहे सुबह करीब 6 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एक चारपहिया वाहन से 87.575 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही शराब के साथ साथ एक चारपहिया को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। मौके से तस्कर फरार हो गया।