करायपरसुराय: मुसाढी गांव से एक व्यक्ति 4 अक्टूबर से लापता, परिजन जता रहे अनहोनी की आशंका
रविवार की दोपहर 1:00 बजे जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुसाढी गांव से स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद के 64 वर्ष से पुत्र विनोद कुमार लापता है जिसको लेकर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करा है काफी खोजबीन किया है लेकिन अब तक आता-पता नहीं चल पाया है उनके न मिलने से परिवार वाले अनहोनी की अशंका जाता रहे हैं.