मांट: थाना मांट क्षेत्र में बलवा करने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mat, Mathura | Nov 30, 2025 थाना मांट पुलिस ने बलवा मारपीट और सरकारी काम में बांदा डालने के आरोप में आठ अव्ययुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गांव दरवे के चंद्रवीर के अड्डा से गिरफ्तारी की गई पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी डंडे सरिया और ईटट पथत्रों से एक दूसरे पर हमला किया पथराव में पुलिस की साथ धक्का मुखी एवं एक थार गाड़ी भी तोड़ी गई