कुडू: कुडू चंदलासो में अखंड हरी कीर्तन से गुंजा गाँव, भक्तिमय माहौल
कुडू प्रखंड के चंदलासो गाँव में मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे अखंड हरी कीर्तन का शुभारंभ हुआ। मुख्य यजमान अखिलेश सिंह, उनकी धर्मपत्नी सरिता देवी एवं समस्त परिवार ने गौरी-गणेश पूजन और संकल्प के साथ कीर्तन का प्रारंभ किया। इसके बाद केंद्रीय कीर्तन समिति के पदाधिकारी एवं चंदलासो कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन की शुरुआत की गई।