हैदरगढ़: हुसैनाबाद ओवर ब्रिज के पास हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने टैक्सी में मारी टक्कर
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लख़नऊ सुल्तानपुर हाइवे पर हुसैनाबाद ओवर ब्रिज पास टैक्सी चालक सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे तिला का पुरवा निवासी संगीत पुत्र अशोक कुमार को अर्टिगा कार ने बुधवार करीब 3:30 बजे पीछे से जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गई। टैक्सी में बैठी तेजवापुर निवासी शांति देवी और बाइक सवार बुढ़नापुर निवासी रामकुमार रावत गंभीर रूप से घायल हो गए।