बिजौलिया: बिजोलिया के हैला समाज के सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिजौलिया कस्बे के हैला समाज के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज गुरूवार दोपहर करीब 4 बजे को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज का आरोप है कि उन्हें नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कार्य से बेदखल कर दिया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और सभी कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।